Search Suggest

Donate Us

 उजाड़े गए अकबरनगर, लखनऊ के बच्चों की निशुल्क शिक्षा के लिए सहयोग की अपील

मित्रो,

आप जानते हैं कि अकबरनगर लखनऊ शहर में बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के आस पास बसी हुई हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल एक जीवंत बस्ती थी। इसमें करीब 1800 मकान और डेढ़ सौ के आसपास दुकाने थी। मुस्लिम आबदी 70 फीसदी और हिन्दू आबादी 30 फीसदी थी। यहां पुराने मंदिर, तीन महिजदै, तीन मदरसे और करीब 4 वि‌द्यालय थे, जिसमें ईरम मॉडल स्कूल जैसे बड़े वि‌द्यालय भी थे। इन वि‌द्यालयों और मदरसी में हजारों बच्चे पढ़ाई कर थे। इस बस्ती को कुकरैल रिवर फ्रंट के डूब क्षेत्र के नाम पर 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद प्रशासन ‌द्वारा तहस-नहस कर दिया गया था। यहां के लोगों को बसंत कुंज प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रशासन द्वारा 5 लाख रुपये किश्तो में ले कर बता दिया गया। शहर से दूर इस बस्ती में यहां बच्ची की शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी। परिणामस्वरूप हजारी बच्चों की पढ़ाई छूट गई और उनका बचपन उनसे छीन लिया गया।

ऐसी स्थिति में बसंत कुंज में रह रहे अकबरनगर के लोगों ने आपस में मिलकर बसंत कुंज वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया और उसका पंजीकरण कराया। इस सोसाइटी की तरफ से बसंत कुंज कॉलोनी में सावित्री फातिमा मोटेसरी स्कूल को 22 दिसंबर 2024 से शुरू किया गया है। जिसका उ‌द्घाटन प्रख्यात समाजसेवी और लखनऊ विश्ववि‌द्यालय की पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूपरेखा वर्मा ने किया। अभी तक इसमें सैकड़ों बच्चों ने एडमिशन लिया है और संस्था ने तय किया है कि इन बच्चों को पी प्राइमरी से लेकर कक्षा 5 तक की शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाएगी। लेकिन यह प्रयास आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है।

इसलिए हमारी आपसे अपील है कि इस वि‌द्यालय को चलाने के लिए आप हर संभव सहयोग करें। आप निम्न अकाउंट नंबर पर अपना सहयोग भेज सकते हैं।

Account number 110218286790

IFSC Code CNRB0002588

Bank Name-CANARA BANK

भवदीय

इमरान राजा

अध्यक्ष

बसंत कुंज वेलफेयर सोसाइटी

पता-फ्लैट 11/09 सेक्टर-आई, बसंत कुंज, दुबग्गा, लखनऊ 226003

रजिस्ट्रेशन नंबर-LUC/04847/2024-2025

मोबाइल नंबर 9305566368




Basant Kunj Welfare Society was founded to realise a dream—a society where no child is deprived of education, no youth suffers from unemployment, and every needy person gets an opportunity to live a dignified life. When we started this journey, we faced many challenges, but our commitment to society and the support of all of you kept giving us the strength to fight every difficulty. Today, we are proud that we are succeeding in providing housing, education and employment opportunities to thousands of homeless families in Kurkrail Pul, Akbarpur and other areas of Lucknow. Our aim is not just to help but to make every person in the society empowered and self-reliant so that they can create a bright future for themselves and their families. I request all of you to support us in this noble initiative. Your support can improve the life of a needy person. Let us together build a society where every person has education, employment and a safe life.Our mission is to empower needy children, youth and families through education, skills development and rehabilitation, so that they can live their lives with dignity and self-reliance. Regards, imran raja Founder, Basant Kunj Welfare Society Our aim is not just to help but to make every person in the society empowered and self-reliant.